मुज़फ्फरनगर के धर्म प्रेमी लगातार जरूरतमंद भोजन बनवा रहे...

लोक डाउन के चलते आज  दिनांक  7 May को सिविल लाइंस में भगवान की सेवार्थ भोजन के पैकेट तैयार करवा कर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बलजीत सिंह जी को दिए गए !!
आज भोजन के पैकेट तैयार करवानी में  अशोक गुप्ता का विशेष सहयोग रहा !! 
भोजन व्यवस्था को निरंतर सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए सहयोग देने हेतु सिविल लाइंस निवासी के सभी सदस्य गणों का हार्दिक आभार !
इस अवसर पर अमित गोयल तरुण गुप्ता विजय गुप्ता विशाल 
बबलू कुमार पर्व गुप्ता  उपस्थित रहे.