*जनपद मुजफ्फरनगर*
*थाना कोतवाली नगर के जिला चिकित्सालय में उपकार बाबरा द्वारा इमरजैन्सी वार्ड में इमरजैन्सी स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार व सरकारी कार्य में वाधा उत्पन्न करने के सम्बन्ध में:-*
अवगत कराना है कि आज दिनांक 30.04.2020 की रात्रि को समय करीब 10:30 बजे थाना कोतवाली नगर पुलिस को चिकित्साधिकारी श्री मशकूर आलम द्वारा लिखित तहरीर द्वारा अवगत कराया गया कि आज *दिनांक 30.04.2020 की शाम को समय करीब 08:30 बजे 01 अज्ञात व्यक्ति भीड के साथ इमरजैन्सी वार्ड में आया तथा अपने मरीज के बहाने इमरजैन्सी वार्ड में इमरजैन्सी स्टाफ को धमकाने लगा, मारने पीटने की धमकी देने के साथ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की* जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर *मु0अ0सं0-285/20 धारा-269,270,332,504,506 भादवि, धारा-51 आपदा प्रवन्धन अधिनियम व धारा-3(2) महामारी अधिनियम* बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है, दोराने विवेचना *सी0सी0टी0वी0 फुटेज के आधार पर अभियुक्त उपकार बाबरा पुत्र अथर सिंह निवासी अलमासपुर थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर को गिरफ्तार* कर लिया गया है, अभियोग की विवेचना प्रचलित है।
*मीडिया सेल*
*मुज़फ्फरनगर पुलिस*