*मुज़फ्फरनगर*
*नोडल अधिकारी ने किया बख़्शी परिवार सेवा को सराहा*
जिले में नोडल अधिकारी आरएन यादव कर रहे कम्युनिटी किचन का निरीक्षण,
नई मंडी थाना क्षेत्र गांधी कॉलोनी मैं सुदेश बक्शी के निवास पर चल रही कम्युनिटी किचन में बन रहे खाने की गुणवत्ता को किया, नितेश बक्शी ने बताया कि 23 मार्च से लगातार ग़रीब परिवारों के लिए तैयार भोजन प्रतिदिन बनाया जा रहा है
निरीक्षण के समय श्री सुदेश बख़्शी समाज सेवकएवं परिवार के समस्त लोगों की सराहना की . कार्यक्रम अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह एवं आला अधिकारियों ने , एवं नोडल अधिकारी आर एन यादव रहे मौजूद