ओ माय, पुलिस ने नकली पत्रकार जी पकड़े लॉक डाउन मेँ

*नकली आई कार्ड सहित फ़र्ज़ी पत्रकार गिरफ्तार*



 अवगत करना है कि आज दिनांक 11.05.2020 को थाना मीरापुर  पुलिस द्वारा 01 फर्जी ,पत्रकार को मोहल्ला कमलियांन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से मीरापुर पुलिस पुलिस द्वारा I.D. कार्ड मांगने पर अभियुक्त द्वारा झूठा I.D. कार्ड दिखाया गया तथा अपने सम्पादक का नाम भी नही बताया गया है।


*गिरफ्तार अभियुक्त (फर्जी पत्रकार) का नाम व पता*
1. शोएब पुत्र जाकिर निवासी मोहल्ला मुश्तर्क बेरीबग कस्बा व  थाना मीरापुर जनपद मुज़फ्फरनगर।


गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना मीरापुर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।



   *मीडिया सैल*
*जनपद मुज़फ्फरनगर*