ऑटोमेटिक सेंसर मशीन द्वारा सैनिटाइज किए जाएंगे..

*मुज़फ्फरनगर श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा गाँधी कॉलोनी मुजफ्फरनगर के द्वारा एक बेहतरीन प्रयास किया गया है* गुरुद्वारे द्वारा लगातार लंगर की सेवाएं जारी है जिसके अंतर्गत गुरुद्वारे में आने वाले प्रत्येक सेवादार के हाथ ऑटोमेटिक सेंसर मशीन द्वारा सैनिटाइज किए जाएंगे..


गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह,महासचिव सरदार धनप्रीत चन्नी बेदी ने बताया की करोना जैसी महामारी में हैंडवॉश का महत्व है जो भी गुरूद्वारे मे प्रवेश करेंगे उनको अपने हाथ आटोमेटिक सेंसर मशीन द्वारा सैनिटाइजर करने होंगे एवं थर्मल मशीन के परीक्षण से भी गुजरना होगा भी जोकि  गुरुद्वारा साहिब के गेट पर उपलब्ध रहेगी... **गुरुद्वारा साहिब में उक्त मशीन का उदघाटन सरदार बलजीत सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया साथ में मौके पर सरदार धनप्रीत बेदी,सरदार हनी सिंह,एडिटर मुकुल दुआ,सरदार मनप्रीत बेदी  उपस्थित रहे**आज गुरूद्वारे से प्रतिदिन की भांति जरूरत मंद लोगो के लिए लंगर भी भेजा गया स्वयं कमेटी सदस्यो ने मिलकर भोजन तयार कराया लंगर की सेवाएं गुरुद्वारा साहिब द्वारा लगातार जारी रहेंगी