पुलिस बनी मददगार.. आत्महत्या भी नहीं करने दी...

*आत्महत्या करने पहुंचे युवक को भोपा पुलिस ने बचाया......*


*जनपद मुजफ्फरनगर*



अवगत कराना है कि आज दिनाँक 14.5.2020 को मोहित पुत्र चाँदवीर निवासी रहमतपुर थाना भोपा मु0नगर पारिवारिक कलह की वजह से निरगाजनी नहर में डूब कर आत्महत्या के इरादे से गया था, थाना भोपा पुलिस को इसकी सूचना मिली तो तत्काल पुलिस टीम युवक के पास पहुंची तथा उसे आत्महत्या करने से रोका तथा समझा-बुझा कर थाने ले आयी। भोपा पुलिस द्वारा परिजनों को बुलाया गया तथा सभी को समझाया गया तथा युवक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।



     *मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*