पुलिस का एक रूप ये भी, नील गाय को नाले मेँ खुद उतर प्राण बचाये

*एक फ़र्ज़ ये भी* 


*नाले में फंसी नील गाय को स्वयं चोटिल होकर "आरक्षी अरविंद" ने सकुशल बाहर निकाला*


उ0प्र0 पुलिस इस COVID-19 के आपातकाल के समय लोगो की मदद के साथ अपन-अपने क्षेत्र में प्रत्येक तरह से लोगो के साथ-साथ सभी की मदद के लिये हर सम्भव प्रयासरत है।


इसी क्रम में अवगत कराना है कि आज दिनांक 12.05.2020 को समय लगभग 18.15 बजे थाना कोतवाली नगर पर चौकी बहलना पर डियूटी पर मौजूद का0 747 अरविन्द को आने जाने वाले लोगो से सूचना मिली कि एक हिरन शामली बाईपास वाले नाले में फंस गया है, का0 अरविन्द द्वारा बगैर समय गवाय तत्काल छोटी क्रेन को बहलना चौक से लेकर मौके पर पहुचे तो देखा कि नाले में नील गाय फंसी हुई है। उन्होने लोगो की मदद से लगभग 18 फीट गहरे नाले में अपनी जान की परवाह न करते हुए स्वयं घुस कर नील गाय को बाहर निकाला। इस मस्कत को दौरान उनके पैर में कांच लग जाने के कारण काफी चोट भी आयी। 



   *मीडिया सेल*
 *मुज़फ्फरनगर पुलिस*