*लॉक डाउन के चलते व सोशल डिस्टेनसिंग का ध्यान रखते हुए शादी की 75वी सालगिरह मनाने पहुंची मुज़फ्फरनगर पुलिस*
अवगत कराना है कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के गाँव बधाई कला के रहने वाले *तीरथ सिंह (उम्र 94 वर्ष) व उनकी पत्नी शांति देवी(उम्र 90 वर्ष)* की शादी की शादी अंग्रेजी हुकूमत के समय *आज के ही दिन 09.05.1945 को हुई थी तथा बारात ग्राम बधाई कला से देवबन्द गई थी। आज तीरथ सिंह व शांतिदेवी की *शादी की 75 वी सालगिरह* थी।
---तीरथ सिंह को *02 पुत्रिया ओर 03 पुत्र, 05 पोते, 03 पोती, 03 परपोते व 03 परपोती* है। पूरा परिवार स्वस्थ और खुशहाल है।
*थाना कोतवाली नगर पुलिस को तीरथ सिंह की शादी की सालगिरह की सूचना प्राप्त हुई, तो *कोतवाली नगर पुलिस टीम लॉक डाउन के चलते बधाई खुर्द में बधाई* देने पहुची ।।।
थाना *कोतवाली नगर पुलिस की कई गाड़ियां गुब्बारे से सजी हुई,केक लेकर* बुजुर्ग दम्पति के घर पहुँची ओर *परिवारजनों के साथ मिलकर व सोशल डिस्टेनसिंग का ध्यान रखते हुए बुजुर्ग दंपत्ति की 75 वी साल गिरह को बड़ी धूमधाम* से मनाया गया है।
*जनपदीय पुलिस के इस कार्य की पूरे गाँव सहित जनपद के लोगों द्वारा जमकर प्रशंसा* की जा रही है।
*मीडिया सैल*
*जनपद मुज़फ्फरनगर*