सहारनपुर मुज़फ्फरनगर बॉर्डर से कोई भी पास के बिना इधर उधर न जाये. एसपी

*"निरीक्षण:- मुजफ्फरनगर-सहारनपुर बॉर्डर


(रोहाना टोल प्लाजा)"* 


*जनपद मुजफ्फरनगर*


अवगत कराना है कि आज दिनांक 13.05.2020 को *SP CITY श्री सतपाल अंतिल महोदय द्वारा सहारनपुर बॉर्डर (रोहाना) टोल टैक्स प्लाजा का निरीक्षण किया गया*। टोल चैकिंग पवाईंटस पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों तथा टोल प्लाजा कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाये तथा अनावश्यक कार्य के आने जाने वाले व्यक्तियों/वाहनों पर तत्काल कार्यवाही की जाये।


आने-जाने वाले बैंक, सफाई, अस्पताल आदि कर्मचारियों का पास/आई0डी0 कार्ड देखकर ही उनहे भेजा जाये तथा जरुरी सामान लाने वाले वाहनों (खाद्य सामग्री,पेट्रोल आदि), एम्बूलेंस व मेडिकल आपातकाल वाहनों के अलावा किसी भी अन्य वाहनों/व्यक्तियों को न जाने दिया जाये। साथ ही *कोरोना वायरस से बचाव हेतु भी आवश्यक बातें सभी पुलिकर्मियों तथा टोल कर्मचारियों को बतायी गयी।* 



    *मीडिया सेल*
*मुज़फ्फरनगर पुलिस*