सरकार के साथ साथ समाजसेवी भी बाँट रहे राशन, पुण्य कमा रहे...

 


आज दिनांक 14 मई 2020 को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान इकाई मुजफ्फरनगर के द्वारा निर्धन परिवारों को राशन पैकेट वितरण किए गए.


जिला अध्यक्ष विजय वर्मा के निवास पर राहुल गोयल मंडल अध्यक्ष (सहारनपुर मंडल) के नेतृत्व में हमारे प्रेरणा स्त्रोत आदरणीय विभाग प्रचारक आर.एस.एस.श्री कुलदीप जी के सानिध्य में उपरोक्त कार्य किया गया.


इस पुनीत कार्य में जिला व्यवस्था प्रमुख श्री कुलदीप गोयल जी और श्री गौरव गोयल जी-डी.जी.सी. मुजफ्फरनगर मौजूद रहे  आदरणीय विभाग प्रचारक जी आर.एस.एस.ने राहुल गोयल मंडल अध्यक्ष,विजय वर्मा जिलाअध्यक्ष,जोगेंद्र गोयल महासचिव का उत्साहवर्धन करते हुए हौसला बढ़ाया और कहा पूर्व की भांति इसी तरह से आप लोग निर्धन असहाय लोगों की मदद करते रहें इस कार्यक्रम में राहुल गोयल, विजय वर्मा, जोगेंद्र गोयल, श्रवण गुप्ता, अमित महेंद्रु, अमित सैनी, उपेंद्र अरोड़ा आदि उपस्थित रहे