शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद, भोपा पुलिस गुडवर्क

"*अवैध शराब की भटटी का किया भण्डाफोड, 02 शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद*"


 जनपद मुजफ्फरनगर
*थाना भोपा सराहनीय कार्य*


     अवगत कराना है कि आज दिनांक 12.05.2020 को थाना भोपा पुलिस द्वारा *02  शातिर अवैध शराब तस्कर*  अभियुक्तों को द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम कादीपुर अभियुक्त के मकान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अपने घर में *अवैध शराब तैयार कर उसमें यूरिया मिलाकर बेचने*  का कार्य करता था। 


*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता*-
1.सुखपाल पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम कादीपुर थाना भोपा जनपद मु0नगर।
2.अमन पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम कादीपुर थाना भोपा जनपद मु0नगर।


*बरामदगी का विवरण* 
1. 10 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब
2. 1.5 किलो यूरिया
3. अवैध शराब बनाने के उपकरण (01 गैस चुल्हा, 01 सिलेंडर, 01 ड्रम, 01 पतीला आदि)



      *मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*