मुज़फ्फरनगर एक झलक. 6 वर्ष पूर्व 9 मई 2014 को भजन रसिक श्री विनोद अग्रवाल जी मुज़फ्फरनगर मेँ हम सबके बीच थे और उनकी आवाज का जादू townhall मेँ चला था. श्री विनोद अग्रवाल जी श्री राधा कृष्ण भजनो के महारथी थे. उनके जैसा पृथ्वी पर दूसरा नहीं होगा शायद. अपने भजनो से करोड़ो श्रद्धालुओं को दीवाना बना दिया🌈
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा हे श्री विनोद अग्रवाल जी का सबसे प्रिय भजन रहा. उन्होंने हज़ारो भजन संतो के लिखें गाये. उनका साथ jagadhri से श्री बलदेव जी ने भी खूब निभाया.
श्री सुरेंद्र अग्रवाल जी और श्री अर्जुन अग्रवाल जी के संग *मुज़फ्फरनगर meri नज़र* समाचार पत्र पढ़ते हुए 🙏🏻