*ताकि मुज़फ्फरनगर मेँ कोई भूखा ना सोए......*

लॉक डाउन मेँ लगातार सेवाएं जारी है,  मुज़फ्फरनगर मेँ कोई जरूरत मंद भूखा ना सोए,  सभी संस्थाएँ सरदार बलजीत सिंह के साथ मिलकर चरितार्थ कर रही रही "परहित सरिस धरम नहीं भाई".


 सुबह से रात्रि तक संस्था लोग चला रहे रसोई और राशन वितरण,  कोई मास्क बांटने मेँ व्यस्त तो कोई senetizer कर रहे वितरित.  
मुज़फ्फरनगर.  कार्यक्रम अधिकारी और मुज़फ्फरनगर मेँ कोरोना के खतरे के बीच लगातार अपनी सेवाएं दें रहे सरदार बलजीत सिंह जरूरत मंद लोगो को भोजन उपलब्ध कराने मेँ कोई कसर बाकी नहीं रख रहे.  
उनके साथ मुज़फ्फरनगर की संस्थाए भी कदम से कदम मिला रही है.  कोई पुलाव बनवा रहे कोई रोटी सब्जी तो कहीं कढ़ी चावल बन रहे.  सरदार बलजीत सिंह सभी संस्थाओ के रिकॉर्ड भी बना रहे ताकि सभी की की जा रही सेवा सभी को पता चले.  नगर पालिका रिकॉर्ड मेँ भी सभी संस्थाओ की सेवा लिखने का कार्य भी साथ साथ कर रहे है.  
Baljeet सिंह जी का फ़ोन और कलम सदा चलती मिलती है,  ईश्वर उन्हें जरूरत मंद लोगो की सेवा की और हिम्मत दें.  आज सरदार  सतनाम सिंह गुरप्रीत सिंह जी के साथ मुज़फ्फरनगर बसों से पहुंचे दूरस्थ यात्रियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था का जायजा लिया और रात्रि तक ये सेवा चलती रही.
*ताकि मुज़फ्फरनगर मेँ कोई भूखा ना सोए*