व्यापारी मिले मंत्री जी से, मोबाइल शॉप खोलने की गुहार...
पच्छिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के श्री अशोक बाठला जी (प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री जी) के नेतृत्व में मोबाइल दुकानदारों ने मंत्री डॉ संजीव बालियान जी को उनके निवास पर जाकर ज्ञापन दिया। अशोक बाठला ने कहा ज़ब शराब बिक सकती हे तो मोबाइल शॉप क्यों नही. व्यापारी पिछले 46 दिनों से घर बैठे हैं.
व्यपारी नेता श्री अशोक बाठला ने कहा कि लॉक डाउन मेँ सभी अपने घरो मेँ हे ऐसे मेँ मोबाइल और टीवी सभी का सहारा हे. इसलिए ग्राहकों के फ़ोन आ रहे हे किसी को मोबाइल चाइये नया तो कोई मोबाइल सर्विस चाहता हे ऐसे मेँ वे जिलाधिकारी को निर्देश देकर मोबाइल शॉप खुलवाने का कस्ट करें. ज्ञापन देने मेँ सिद्धार्थ बाठला रावत melody palace madaan टेलीकॉम kucchal grover टेलीकॉम लकी गैलरी उपस्थित रहे
वाइन बिक सकती हे तो मोबाइल शॉप भी खुलवा दें...